The ongoing Road Safety World Series 2020-21 is being held at Shaheed Veer Narayan International Cricket Stadium in Raipur. Ahead of the final league match of the T20 tournament between West Indies Legends and England Legends, India Legends-led by Sachin Tendulkar were set to arrive at the stadium and practice for the semi-finals. We took a look at the stadium and the stands ahead of the team's arrival.
इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज चल रही है. रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के सारे मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट अब अपने आखिरी चरण में है. सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले रह गए हैं. टीम इंडिया ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है. और अब की निगाहें फाइनल में जगह बनाने पर है. इंडिया लेजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं. साथ ही टीम तैयारियों में जुटी हुई है. इस विडियो में आप देख पाएंगे कि कैसे सचिन तेंदुलकर की टीम नेट्स में अपना पसीना बहा रही है.
#SachinTendulkar #RoadSafetyWorldSeries #Raipur